- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य होनी चाहिए :मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संकट को रोकने के लिए सरकार नियंत्रण प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की हमें प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य करनी है। उन्होंने कहा की इसके लिए मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पर नजर रखी जाए। लगातार प्रयास से मप्र की ग्रोथ रेट अन्य राज्यों से सबसे कम है। टेस्टिंग की सुविधाओं में वृद्धि, इलाज के लिए बिस्तर क्षमता बढ़ाने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और फीवर क्लीनिक के संचालन से कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री ने यह बात गुरूवार को कोरोना की समीक्षा के दौरान कही। सीएम ने 1 जुलाई से डोर-टू-डोर स्वास्थ्य सर्वे के काम के लिए दल के गठन एवं उन्हें प्रशिक्षण और सर्वे के संबंध में जरूरी मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वे की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
।