- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
MP Lok Sabha Elections 2024: मतगणना के लिए 22 हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए, 3-लेयर सुरक्षा तैनात, गर्मी से बचने के लिए वाटर और एयर कूलर
MP Lok Sabha Elections 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी। सोमवार को डी-डे के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए मतगणना केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
मतगणना के लिए 22,500 से अधिक अधिकारियों को लगाया गया है। ईवीएम मतों की गिनती के लिए 3883 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 242 टेबल की व्यवस्था की गई है। ईवीएम से मतगणना की बात करें तो खजुराहो के पवई में सबसे अधिक 24 राउंड की मतगणना होगी।
#𝐋𝐨𝐤𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬𝟐𝟎𝟐𝟒
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) June 3, 2024
4 जून को मतगणना के परिणाम https://t.co/l7J5nrPRdB , https://t.co/kpZ2kxoIQ4 और Voter Helpline App पर देखें जा सकेंगे। @rajivkumarec@ECISVEEP#ChunavKaParv#DeshKaGarv#GeneralElections2024 pic.twitter.com/mLuZr1kt38
भिंड लोकसभा सीट के सेवड़ा में सबसे कम 12 राउंड की मतगणना होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों को तीन चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
मध्य प्रदेश में दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा रेंडमाइजेशन मंगलवार सुबह 5 बजे केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगा। भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर ठंडा पेयजल, कूलर, पंखा, मेडिकल किट, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। जबलपुर में नए रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि जबलपुर के रिटर्निंग ऑफिसर दीपक सक्सेना के बेटे की लू लगने से असामयिक मृत्यु को देखते हुए वहां नए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है।