- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
राहत भरी खबर : ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची मप्र, भोपाल - सागर को मिले टैंकर
भोपाल। प्रदेश में जारी ऑक्सीजन की किल्ल्त में आज बड़ी राहत मिली। ऑक्सीजन एक्सप्रेस दो टैंकर लेकर मंडीदीप पहुंची। इन दो टैंकरों में 16-16 टन ऑक्सीजन हैं। ये ट्रेन झारखंड के बोकारो से मंगलवार देर शाम छह टैंकर ऑक्सीजन लेकर चली थी। वह ट्रेन आज सुबह 9.00 बजे मंडीदीप पहुंची। इस मालगाड़ी से भोपाल को 16-16 टन ऑक्सीजन के दो टैंकर मिले।इससे पहले स्पेशल मालगाड़ी ने सागर के मकरोनिया में तीन और जबलपुर के भेड़ाघाट में एक ऑक्सीजन टैंकर उतारा। अब भोपाल आए दोनों टैंकर मंडीदीप से सीधे अस्पतालों में भेजे जाएंगे।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन में छह टैंकर ऑक्सीजन बोकारो से आरओ-आरओ पद्धति से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। रात के एक बजे वह ट्रेन जबलपुर पहुंची। जबलपुर के लिए एक टैंकर को भेड़ाघाट में अनलोड किया गया। इसके बाद सागर (मकरोनिया) में विशेष रैम्प से देर रात तीन से चार बजे ऑक्सीजन के तीन टैंकर अनलोड हुए, जिनमें से एक टैंकर सागर के लिए रखा गया है और दो टैंकर ग्वालियर के लिए रवाना किए गए हैं।बोकारो से ऑक्सीजन टैंकरों को अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला पंचायत सीईओ इच्छित गड़पाले मकरोनिया स्टेशन पर मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में ही तीन टैंकर उतारे गए हैं। इसके बाद यह ट्रेन बुधवार सुबह भोपाल पहुंची, जहां मंडीदीप में सुबह ऑक्सीजन के दो टैंकर अनलोड हुए।