- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कोरोना आपदा के बीच एक बार फिर बढ़ी कैदियों की पैरोल
भोपाल l प्रदेश में जारी कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच शिवराज सरकार ने एक बार फिर कैदियों की पैरोल बढ़ा दी है l सरकार ने पैरोल बढाई है l जबकि कोरोना संकट के बीच कैदियों को अधिकतम 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। वहीँ मध्यप्रदेश जेल विभाग के उपसचिव ने कहा है कि अब इस पात्रता को बढाकर कैदियों को अधिकतम 120 दिन के लिए आपात छुट्टी दी जाएगी।
प्रदेश जेल विभाग के उपसचिव मनोज खत्री ने 13 मई को इस संबंध में आदेश जारी किये थे l महामारी के खतरे एवं प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थितियों की दशा में या किसी अन्य परिस्थिति में जो जेल के बंदियों की संख्या को तत्काल कम करने करे के लिए पात्रता कि अवधि बढ़ने का समर्थन करती है। जानकरी के अनुसार प्रदेश में करीब 7000 कैदियों को रिहा किया गया था। जिनमें से करीब 4,000 बंदियों को 60 दिन के पैरोल पर रिहा किया था। जबकि अन्य करीब 3,000 विचाराधीन बंदियों को 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया था। जिसके बाद हाल में ही कैदियों के रिहा की अवधि 45 दिन और बढ़ाने की सिफारिश की गयी थी। जिसे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी मान लिया।