वीर पुरुषों की गाथाएं करती हैं गौरव भावका जागरण:श्री सुनील कुलकर्णी

वीर पुरुषों की गाथाएं करती हैं गौरव भावका जागरण:श्री सुनील कुलकर्णी
X
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भोपाल विभाग का गुणवत्ता पथ संचलन, हुतात्माओं का किया स्मरण

भोपाल। हमारा देश फिर सेविश्वगुरु बने इसके लिए संघ अपनी स्थापना के समय से कार्य कर रहा है। वीर पुरुषोंकी गाथाएं संघ की शाखाओं और कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों को सुनाई जाती हैं। ताकिसमाज में गौरव का भाव जागृत हो सके। यह बात राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री सुनील कुलकर्णी ने शौर्यस्मारक पर गुणवत्तापूर्ण पथ संचलन के बाद मानवंदन कार्यक्रम में कही. इस अवसर पर प्रान्तसंघचालक श्री अशोक पांडेय, विभाग संघचालक डॉ राजेशसेठी, ब्रिगेडियर श्री आर. विनायक, कर्नल श्री भारत भूषण उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ भोपाल विभाग की ओर से 1 जनवरी 2022 शनिवार को स्वाधीनता के अमृत महोत्सव केतहत गुणवत्तापूर्ण पथ संचलन का आयोजन किया गया. जिसमें 500 से अधिक स्वयंसेवकों नेसहभागिता की. संचलन ठीक 4:30 बजे जवाहर चौक अटल पथ से प्रारंभ होकर तय समय अर्थात5:30 बजे शौर्य स्मारक पर पूर्ण हुआ. पथ संचलन जवाहर चौक (अटलपथ) से प्रारंभ होकर प्लेटिनम प्लाजा, नानक पेट्रोल पंप, शिवाजी प्रतिमा से होते हुए शौर्य स्मारक पहुंचा. यहाँ अमर जवान ज्योति के सामने स्वयंसेवकों ने घोष के माध्यम से मानवंदनकर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रा सेनानियों एवंक्रांतिकारियों के प्रति श्रद्दा व्यक्त की।


भोपाल विभाग के संघचालक डॉ राजेश सेठी ने बताया कि देश में स्वतंत्रता काअमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत अपने महापुरुषों का स्मरण कर उनकेप्रति श्रद्धांजलि दी जा रही है. संघ ने भी अखिल भारतीय योजना से गुणवत्तापूर्ण पथसंचलन और मानवंदना कर नायकों को अपनी श्रद्धांजलि दी.उन्होंने बताया कि इस गुणवत्ता पथ संचलन में लगभग 500 चयनित स्वयंसेवक पूर्णगणवेश में शामिल हुए. इसके लिए स्वयंसेवकों ने लगभग 3 महीने अपने शाखा स्थान पर नियमितअभ्यास किया. नागरिकों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा पथ संचलन के दौरान महापुरुषोंके चित्रों पर पुष्पांजलि की. संचलन मार्ग में अनेकस्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वयंसेवकों का जयघोष के साथ स्वागत किया. रविवार कोशारीरिक प्रकटोत्सव कार्यक्रम: इसी क्रम में आज 2 जनवरी रविवार को करोंद स्थित पीपुल्स स्कूल में शाम 4:00 बजे से भोपाल विभागद्वारा प्रकटोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वयसेवकों द्वारा दंडसंचालन, शारीरिक योग-व्यायाम, समता, केरल की युद्धशैलीकल्लरी, घोषदल द्वाराघोषवादन आदि की प्रस्तुति दी जाएगी।

Tags

Next Story