- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
30 अक्टूबर को मप्र आएंगे प्रधानमंत्री, उज्जैन से करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद
X
30 अक्टूबर को मप्र आएंगे प्रधानमंत्री
By - स्वदेश डेस्क |24 Oct 2023 2:45 PM IST
मप्र में 17 नवंबर को मतदान को होगा
भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान के साथ प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। सभी सीटों पर प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क और चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर मप्र के दौरे पर आ रहे है। वे उज्जैन में महाकाल की नगरी से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 अक्टूबर को कार्तिक मेला प्रांगण या नानाखेड़ा स्टेडियम पर चुनावी सभा ले सकते हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री की ये पहली आम सभा है। यह सभा मालवा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होगी। 15 दिनों तक बीजेपी का प्रचार अभियान धुआंधार चलेगा। बता दें कि मप्र में 17 नवंबर को मतदान होना है।
Next Story