बार में जाम से जाम टकरा रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़, केस दर्ज

बार में जाम से जाम टकरा रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़, केस दर्ज
X
बार के अंदर 50 से अधिक युवक-युवतियां डांस करते और शराब पीते हुए मिले

भोपाल। राजधानी के चूनाभट्टी इलाके में नागरिकों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बार पर छापा मारा। इस दौरान बार के अंदर 50 से अधिक युवक-युवतियां जाम टकराते मिले। पुलिस ने सभी को थाने लाकर कार्रवाई की है। वहीं, बार के मैनेजर सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

चूना भट्टी इलाके में बाटम बार के समीप रहने वाले लोगों को मंगलवार देर रात कानफोड़ू संगीत और शोरशराबे से काफी परेशानी हुई। जिसके बाद एक रहवासी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने देर रात में ही होटल में छापा मारा, जहां कुछ युवा जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। पार्टी के दौरान युवक-युवतियां शराब के जाम से जाम टकरा रहे थे। इस पर पुलिस ने पार्टी को बंद कराया और सभी लोगों को थाने लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी को इस होटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखेंगे।

चूनाभट्टी थाने के टीआई ज्ञान सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चूनाभट्टी मार्ग पर बाटम बार देर रात खुला हुआ है। वहां कुछ युवा एकत्रित होकर पार्टी कर रहे है। शराब की पार्टी चल रही है और तेज आवाज में डीजे बज रहा है। इस पर आला अधिकारियों को सूचना देने के बाद रात्रि गश्त पर मौजूद पुलिस ने बार में दबिश दी। जहां पर करीब 50 युवक-युवतियां मौजूद थे। एक टेबल पर केक रखा था। तेज आवाज में डीजे बज रहा था, अधिकांश लोग संगीत पर नाच रहे थे। कुछ लोग शराब पी रहे थे। यह देखकर तत्काल पार्टी को बंद कराया गया और सभी लोगों को थाने लाया गया। पार्टी करने वाले लोगों को जांच कराई गई। उसके अलावा होटल संचालक समेत वहां के कर्मचारियों पर आबकारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story