- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मप्र में पुलिसकर्मियों को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मिलेगी छुट्टी
X
By - स्वदेश डेस्क |14 March 2022 5:44 PM IST
Reading Time: भोपाल। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री किए जाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मियों को इस फिल्म को देखने के लिए छुट्टी देने की घोषणा की है। यह जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके दी है।
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं। वहीं, सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस को समाप्त करने की महात्मा गांधी की इच्छा अब राहुल गांधी ही पूरी करेंगे। कांग्रेस के अधिकांश नेता भी ऐसा ही चाहते हैं।
Next Story