मप्र में चुनाव से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार, शाहरुख खान की 'जवान' की तर्ज पर कमलनाथ की 'हैवान'

मप्र में चुनाव से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार, शाहरुख खान की जवान की तर्ज पर कमलनाथ की हैवान
X
मप्र कि राजनीति में पोस्टर वार का ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे पोस्टर रिलीज होते रहे है।

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है। भोपाल की सड़कों पर आज एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर दिखाई दिए। जिसमें एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की तर्ज पर कमलनाथ का ‘हैवान’ के रूप में दिखाया गया है।

राजधानी की गलियों में लगा ये पोस्टर आज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये पोस्टर न्यू मार्केट, 10. नं मार्केट, पीर गेट, डीबी माल के सामने, एमपी नगर, प्रगति पेट्रोल पंप, बिट्टन मार्केट, नादरा बस स्टैंड के साथ ही कांग्रेस कार्यालय के पास स्थित बस स्टॉप पर भी ये पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए।

करप्शन नाथ की वेबसाइट -


इस पोस्टर में एक बार कोड भी दिया गया है, जिसे ओपन करने पर ‘करप्शन नाथ’ वेबसाइट खुल रही है। साथ ही पोस्टर में कमलनाथ को वादा तोड़ने वाला और करप्शन का जिगरी यार कहा गया है।इसके अलावा कर्जमाफी की प्रक्रिया में 2000 करोड़ का घोटाले का भी जिक्र है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पोस्टर में कहा गया है कि 1993 से 2003 तक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया।

पहले भी जारी हुए पोस्टर -

बता दें कि मप्र कि राजनीति में पोस्टर वार का ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे पोस्टर रिलीज होते रहे है। इसमें कांग्रेस से कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और भाजपा से सीएम शिवराज सिंह चौहान के एडिट किए पोस्टर देखने को मिल चुके हैं। इन पोस्टरों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ की छबि खराब करने का काम कर रही है। हम जनता की अदालत में हैं, जनता इन्हें जवाब देगी।

Tags

Next Story