प्रदेश में 5वीं से 8वीं के जल्द खुल सकते है स्कूल, मंत्री ने दिए संकेत

प्रदेश में 5वीं से 8वीं के जल्द खुल सकते है स्कूल, मंत्री ने दिए संकेत
X

भोपाल। मप्र सरकार जल्द ही प्रायमरी स्कूल संचालित करने का फैसला कर सकती है। प्रदेश में लम्बे वक्त से बंद छोटे बच्चों की प्राइमरी स्कूल यानी पहली से पांचवीं तक के स्कूल खुल सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 5वीं से 8वीं तक की स्कूलों को खोलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगले 4 दिनों में 5वीं से 8वीं तक की स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जाएगा। 30 अगस्त तक स्कूल में बच्चे कैसे आएं और क्लास कैसे शुरू हों, इस पर निर्णय लेकर पूरा प्रोग्राम स्कूली शिक्षा विभाग जारी करेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसलिए अब स्कूलों को और नहीं बंद किया जा सकता है। ऐसे में बच्चे स्कूल कैसे आएं और क्लास कैसे शुरू हो इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 30 अगस्त तक स्कूल खोलने का प्रोग्राम जारी करेंगे। अगर कोरोना की रिपोर्ट ठीक रहती है, तो सितंबर के दूसरे सप्ताह तक छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। कोरोना वायरस की दर में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोल दिया गया है। वर्तमान में चल रही 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास लगने के दिन बढ़ाए जाएंगे, यह सप्ताह में एक क्लास के लिए तीन दिन तक हो सकते हैं। वहीं 6वीं से लेकर 8वीं तक की क्लास को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, यह सप्ताह में दो दिन लग सकती हैं।

Tags

Next Story