चुनाव से पहले मप्र में भाजपा को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

चुनाव से पहले मप्र में भाजपा को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा
X

भोपाल। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बड़ी संख्या में नेता भाजपा में आ रहे हैं, वहीं, भाजपा के एक राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को अपना एक लाइन का इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया। इसकी प्रतिलिप उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा को भी भेजी है। बताया जा रहा है कि अजय प्रताप सीधी से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाह रहे थे और टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। वे 2018 से राज्यसभा सदस्य हैं। भाजपा ने इस बार सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में रीति पाठक इस सीट से सांसद चुनी गई थीं, उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी।

Tags

Next Story