- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
रामेश्वर शर्मा ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ खोला मोर्चा, काली मंदिर में दिया धरना
भोपाल। फिल्म काली के पोस्टर को लेकर छिड़ा विवाद अब मध्य प्रदेश में गहराता जा रहा है। राजधानी भोपाल के हुजूर क्षेत्र से भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी पूरे मामले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह अपने समर्थकों के साथ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ भोपाल के काली मंदिर में धरना प्रदर्शन किया।
मां काली के अपमानजनक पोस्टर से नाराज शर्मा ने मंदिर में महुआ मोइत्रा और मीना मणिमेकलाई की सदबुद्धि को लेकर यज्ञ भी किया और उन्होंने हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के लिए सांसद महुआ मोइत्रा व मीना मणिमेकलाई से माफी की मांग भी की। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मां काली से प्रार्थना करने आए है कि इन्हें ज्ञान दे। हिंदुस्तान में शिव-काली का अपमान देश बर्दाश्त नही करेगा। जिस तरह राम का विरोध करने वाली कांग्रेस का अंत हो गया, सपा-बसपा का अंत हो गया, जनता दल का अंत हो गया, उसी तरह ममता बनर्जी की टीएमसी का भी अंत हो जाएगा।
मां काली से माफी मांगों -
भाजपा विधायक ने कहा कि या तो मां काली से माफी मांगो, भक्तों से माफी मांगों या मां काली तुम्हारा अंत करेंगी। हिंदुओं को टार्गेट करने वाले जिन्ना से लेकर बहुत पैदा हुए और सब खत्म हो गए। हिंदू मरने वाला नहीं है। हिंदू शांति से प्रार्थना कर रहा है। जिस दिन हिंदू उग्र हो गया, उस दिन ध्यान रखना कि हिंदू के खिलाफ एक शब्द भी किसी के मुंह से नहीं निकल पाएगा। इसलिए ऐसे लोगों को चाहिए कि मां काली की आराधना करें और देश से माफी मांगें। वहीं टीएमसी के महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा किये जाने के पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बयान से किनारा करने से कुछ नहीं होता, अगर इतना ही है तो पार्टी से बाहर निकाल दें।