- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
अगला वन मंत्री कौन?: रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर, नए वन मंत्री के नाम पर मंथन जारी...
भोपाल। विजयपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा मंत्री पद से दिया गया इस्तीफा गुरुवार को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश प्रवास पर होने के कारण रावत का इस्तीफा स्वीकृत नहीं हो सका था।
मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास से लौटने के बाद 2 दिसंबर को रावत के इस्तीफे को अनुशंसा के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल के पास भेजा गया था। बुधवार, 4 नवम्बर की देर शाम राजभवन की ओर से इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया। बुधवार को ही सामान्य प्रशासन विभाग ने इस्तीफे से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया।
अगला वन मंत्री कौन?
रामनिवास रावत का इस्तीफा स्वीकर होते ही मप्र में अब नए वन मंत्री की तलाश शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि यह विभाग फिर से किसी जनजातीय वर्ग के मंत्री को ही दिया जा सकता है। दोनों पूर्व मंत्री विजय शाह और नागर सिंह चौहान भी इस विभाग के लिए प्रयासरत हैं।
वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री संपत्तिया उइके को यह विभाग दिए जाने की भी चर्चाएं हैं। संभावना यह भी है कि अब कुछ समय तक वन विभाग को मुख्यमंत्री अपने पास रखें।