- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मप्र के गृहमंत्री का ऐलान, मदरसों में पढ़ाई जाने वाली पठन सामग्री की होगी जांच
भोपाल। मप्र के मदरसों के पाठ्यक्रम को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया। इसीलिए मदरसों में पढ़ाई जाने वाली पठन सामग्री की जांच होगी। उन्होंने कहा की कुछ कुछ मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने की शिकायतें आई हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में ये बात कहीं।
गृहमंत्री ने कहा- प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है। इस तरह की किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठनीय सामग्री को लेकर कलेक्टर महोदय को कहेंगे कि संबंधित शिक्षा विभाग से वह इसकी स्क्रूटनी करवा लें और उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि पठनीय सामग्री भी व्यवस्थित रहे। इसके लिए विचार किया जा रहा है।
बता दें की इससे पहले मध्य प्रदेश में मदरसों का सर्वे किया गया था। इस संबंध में राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जी मीडिया से कहा कि मदरसा बोर्ड और शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना चल रहे मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी.