- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कोरोना योद्धा के परिजनों को पचास लाख की सहायता, मिली अनुकंपा नियुक्ति
भोपाल /हरदा । कोरोना संक्रमण काल में नगर पालिका परिषद हरदा के सफाई कामगार शेख शरीफ की असमय मौत हो गई। जिसके बाद कोरोना योद्धा कल्याण योजना के तहत पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनकी पत्नी राबिया शेख को प्रदान की गई। कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्परता से विचार कर इस योजना को लागू किया है।
शेख शरीफ की पत्नी राबिया को सहायता राशि के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया गया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र जैन अधिकारियों और पार्षदों के साथ चैक और अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपने गये उसी दौरान स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से फोन पर राबिया शेख से चर्चा कराई। कमल पटेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शेख शरीफ ने जिस निष्ठा के साथ अपने सेवा कार्य को अंजाम दिया वह मिसाल है, इसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।