मप्र के पूर्व मुख्य सचिव के घर ईडी के छापे की उड़ी खबर, इकबाल सिंह ने बताया अफवाह

मप्र के पूर्व मुख्य सचिव के घर ईडी के छापे की उड़ी खबर,  इकबाल सिंह ने बताया अफवाह
X

भोपाल। ईडी इन दिनों देश भर में खुलकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार भोपाल में मप्र के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के घर छापे की खबर सामने आई है। हालाँकि इस मामले में पूर्व सचिव ने कहा की उनके घर कोई छापा नहीं पड़ा है, ये सिर्फ एक अफवाह है।

बता दें की आज दोपहर सोषक मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह के घर ईडी की पहुंची है। वित्तीय अनियमितत्ताओं को लेकर उनसे सवाल-जवाब कर रही है। लेकिन खबर वायरल होने के थोड़ी देर बाद इकबाल सिंह बैंस ने मीडिया को बयान दिया कि उनके घर कोई छापा नहीं पड़ा है। कुछ अधिकारी आए थे लेकिन सामान्य बातचीत के बाद वापिस चले गए।

Tags

Next Story