- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
‘राम मंदिर’ घड़ी को लेकर विवादों में सलमान खान: मौलाना बोले ‘गुनाहगार’, बीजेपी विधायक ने दिया करारा जबाव

भोपाल। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की घड़ी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने हाल ही में राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनी थी, जिसे लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आपत्ति जताई है।
मौलाना ने इसे इस्लाम के खिलाफ और शरीयत का उल्लंघन बताया है, वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान के समर्थन में बयान दिया है और मौलाना के विरोध को ‘फिजूल’ बताया है।
मौलाना का बयान: "शरीयत के खिलाफ है राम मंदिर की घड़ी पहनना"
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान की इस घड़ी को लेकर कहा कि यह इस्लामिक सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने बयान देते हुए कहा—
"सलमान खान देश के एक बड़े अभिनेता हैं और एक मुसलमान भी हैं। उन्होंने राम मंदिर स्पेशल एडिशन घड़ी पहनकर एक गैर-इस्लामिक चीज का प्रचार किया है। शरीयत के हिसाब से यह हराम है। किसी भी मुसलमान को दूसरे मजहब के प्रचार से बचना चाहिए। मैं सलमान से कहना चाहता हूं कि वह तौबा करें और शरीयत के उसूलों को अपनाएं।"
बीजेपी विधायक का पलटवार: "राम सबके हैं, मौलाना बेवजह भड़का रहे"
मौलाना के इस बयान पर भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा—
"राम सबके हैं, सलमान खान ने कोई गलती नहीं की है। मौलानाओं को बस हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने का मौका चाहिए। जो मौलाना इस विवाद को हवा दे रहे हैं, वे असल में इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहते हैं।"
बीजेपी नेता ने आगे कहा
"सलमान खान जैसे सेलेब्रिटी देश की शान हैं। उन्होंने कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाया, लेकिन कुछ मौलाना बेवजह उनके खिलाफ फतवा जारी करने में लगे हैं। आज एक मौलाना के पीछे चार लोग नहीं खड़े होते, लेकिन सलमान के पीछे लाखों फैन्स खड़े हैं।"
सलमान की घड़ी का क्या है विवाद?
सलमान खान ने राम मंदिर स्पेशल एडिशन वाली 34 लाख रुपये की घड़ी पहनी थी, जिसे उनकी मां ने उन्हें गिफ्ट किया था। जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर आपत्ति जताई और उन्हें "गुनहगार" करार दिया।
इतना ही नहीं, विवादित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सलमान जानबूझकर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बंटा लोगों का रिएक्शन
सलमान खान के इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोग मौलाना की बात से सहमत नजर आ रहे हैं, वहीं कई लोग सलमान खान के समर्थन में उतर आए हैं।
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा:
"अगर कोई हिंदू मुसलमानों के धार्मिक चिह्न को अपनाए, तो हंगामा मच जाता है। लेकिन जब कोई मुसलमान राम मंदिर से जुड़ी चीजें अपनाता है, तो उसे 'गुनहगार' कहा जाता है? यह दोहरा मापदंड क्यों?"