- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वस्थ होकर पहुँचे घर, सीएम चौहान ने ट्विट कर दी जानकारी
भोपाल। भाजपा नेता एवं राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना को मात दे दी है। वह करीब 15 दिन बाद कोरोना को मात देकर घर वापस आ गए हैं।मंगलवार को सिंधिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सिंधिया की माँ माधवीराजे सिंधिया अभी पूरी तरह स्वस्थ ना होने के कारण अब भी अस्पताल में ही भर्ती है। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने राजमाता माधवी की सेहत में जल्द सुधार की कामना की।
सीएम ने किया ट्वीट -
सीएम ने लिखा देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज श्री जी पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है। ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना। इससे पहले सोमवार को भोपाल में उनके समर्थकों ने मंदिर में हवन-पूजन किया था।
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में थे भर्ती
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को गले में खराश और हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। जिसमें सिंधिया और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी।
जिनके स्पर्श मात्र से इमारतें जीवंत हो उठती हैं, ऐसे महान भारतीय वास्तुकार #CharlesCorrea जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2020
विधानसभा भवन, भारत भवन, भोपाल; महात्मा गांधी म्यूजियम, अहमदाबाद जैसी अनेक अद्भुत इमारतें आज भी आपकी याद दिलाती हैं। आप सदैव स्मृतियों में रहेंगे। pic.twitter.com/fO9GCsPdwo