पटवारी के ट्वीट पर सिंधिया का पलटवार, कसा तंज

पटवारी के ट्वीट पर सिंधिया का पलटवार, कसा तंज
X

भोपाल। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी की ट्वीट को लेकर मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। भाजपा और ट्रोलर्स द्वारा उनकी इस मामले में कड़ी आलोचना करने के बाद अब राजयसभा सांसद सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अब कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिंधिया ने पटवारी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते, रमन्ते तत्र देवता अर्थात- जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। इसके साथ ही सिंधिया ने पटवारी पर निशाना साधा है।

सिंधिया ने लिखा की हमारी संस्कृति में नारियों का सम्मान किया जाता है। लेकिन हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार हमारी नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है।बता दें कि जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने हुए ट्वीट कर कहा था कि 'पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी ! परंतु अभी तक "विकास" पैदा नहीं हुआ!"। इस ट्वीट को लेकर पटवारी जमकर ट्रोल हुए, वहीं भाजपा ने मुद्दा लपकते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए।




Tags

Next Story