- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर का कार्यक्रम तय नहीं
भोपाल। प्रदेश में बहुप्रतिक्षित शिवराज कैबिनेट का विस्तार कल होने जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंत्री पद पर नामों के चयन के साथ ही अन्य सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। राज्यपाल लालजी टंडन की खराब सेहत के चलते यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शपथ दिला दी गई। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी भोपाल दौरा तय हो गया है।
राज्यसभा सांसद बनने के बाद से सिंधिया के प्रदेश आगमन का इंतजार हो रहा था। जोकि पूरा हो गया है। वह मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कल सुबह 10:45 पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहाँ से वह सीधा राजभवन पहुंचेंगे। जहाँ मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यलय जाएंगे। जहाँ वह भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे सिंधिया अपने समर्थक 22 पूर्व विधायकों से उपचुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। सिंधिया दो दिन के इस प्रदेश दौरे में सिर्फ भोपाल में ही रहेंगे। वहीं कार्यक्रमों में भाग लेकर 3 जून की रात वापिस दिल्ली जायेंगे।ज्योतिरादित्य सिंधिया के जारी कार्यक्रम में ग्वालियर आगमन तय अभी तय नहीं है। गौरतलब है की, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने एवं राजयसभा सांसद बनने के बाद से ग्वालियर वासी अपने नेता का स्वागत करने के लिए इन्तजार कर रहे है।