फूलसिंह बरैया के बयान पर मुख्यमंत्री ने किया पलटवार,कहा- घृणा की भावना आना भी पाप

फूलसिंह बरैया के बयान पर मुख्यमंत्री ने किया पलटवार,कहा- घृणा की भावना आना भी पाप
X

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दलित और मुसलमानों को एक पिता की संतान बताते हुए सवर्णों को देश से खदेड़ने की बात कहीं है।

फूलसिंह बरैया के बयान के बाद जहां एक ओर कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ गई है, वहीँ भाजपा आक्रामक हो गई है और भाजपा नेताओं के सुर तेज हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने भी बरैया के बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है।उन्होंने ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि आज बापूजी का जन्मदिन है। हमारे विचारों में किसी के प्रति घृणा नहीं होनी चाहिए बल्कि घृणा की भावना भी आना पाप है। भगवान ने जिनको बनाया है वह सब समान है सभी को न्याय मिलना चाहिए तथा सब को आगे बढऩे का समान अवसर भी मिलना चाहिए।

आइफा तर्कसंगत ही नहीं -

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने आइफा अवार्ड को लेकर कहा कि आइफा जैसे तमाशे को मैं पसंद नहीं करता हूं। कोरोना संकट काल में आइफा तर्कसंगत ही नहीं है।अभी आइफा की क्या जरूरत है, इस समय कोरोना फैला हुआ है, लोग संकट में है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि मुझे पता चला कि कई उद्योगपतियों से आईफा के नाम पर करोड़ो रुपये की राशि वसूली गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब ठीक नहीं है अगर राशि लेनी ही है तो कोरोना के लिए लेनी चाहिए थी।




Tags

Next Story