शिवराज सिंह ने अपने बंगले का नाम रखा 'मामा का घर', कहा - कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है

शिवराज सिंह ने अपने बंगले का नाम रखा मामा का घर, कहा - कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है
X

भोपाल। मप्र का पांचवीं बार सीएम ना बनाए जाने पर शिवराज सिंह का दर्द आज सामने आया है। उन्होंने कहा कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है, जो कि किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ये बयान राजधानी भोपाल में आयोजित एक रैली के दौरान दिया। उन्होंने यहां आई लाड़ली बहनाओं से मुलाकात के दौरान कहा कि चिंता मत करना, उनकी जिंदगी जनता-जनार्दन, बेटा-बेटियों और उनकी बहनों के लिए है। उन्होंने कहा कि वो अभी भी राज्य की जनता के लिए काम करेंगे. वो धरती पर इसलिए आए हैं ताकि लोगों की जिंदगी के जो दुख दर्द हैं उन्हें दूर कर सकें।

बंगले का नाम रखा मामा का घर -

इस दौरान उन्होंने बताया कि अब उनका बंगला मामा का घर कहलाता है। उन्होंने अपने बंगले बी-8, 74का नाम उन्होंने मामा का घर रख दिया है। बता दें कि शिवराज सिंह के नए बंगले के मेन गेट पर एक तरफ जहां उनके नाम की नेम प्लेट लगी है, वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में मामा का घर लिखा हुआ है।

Tags

Next Story