- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
राहुलजी कोरोना वारियर्स का अपमान ना करे, देश आपको नकार चुका : शिवराजसिंह
भोपाल। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कोरोना संक्रमण से जुड़े चार ग्राफ ट्विटर पर शेयर किये है। जिनमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े हैं। देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने पर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया है।इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा की बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही है।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा की राहुल जी यदि आप हमारे कोरोना वॉरियर्स को खुश नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करिए।देश आपको कई बार नकार चुका है और आपकी ये रणनीति भी अब कोई मदद नहीं करेगी। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं आपको भारत की रिकवरी दर के ग्राफ भी साझा करना चाहता हूं, यदि आपके पास नहीं है तो मैं वह डेटा आपको प्रदान करूंगा।
If you can't cheer up our #CoronaWarriors Rahul Ji, don't try to defame them.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 13, 2020
You have been rejected by the country multiple times now and these tactics won't help either.
I'd also like you to share graphs of India's recovery rate; I'll provide that data, if you don't have! https://t.co/3y6KVi3T1b