- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
प्रदेश में लॉकडाउन के बाद रात 12 बजे तक खुल सकती हैं दुकानें
भोपाल। लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था एवं बाजार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार बड़े कदम उठाने का मन बना रही है। जिसके तहत प्रदेश में की दुकानें खुलने और बंद करने का वक्त में बदलाव किया जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिये सरकार बड़ा कदम उठाते हुए दुकानें खोलने का वक्त सुबह 6 से रात 12 बजे तक करने का मन बना रही है। सीएम चौहान ने इस संबंध में अधिकारीयों को योजना बनाने के लिए कहा है।
इसके साथ ही शिवराज सरकार ने तय किया है की वह चीन से आने वाली कंपंनियों को प्रदेश में लाने के लिए उद्योग लगाने बेहतर माहौल दिया जायेगा, ताकि वह सभी कम्पनिया मप्र में आकर अपना कारोबार करें। मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देशि दिए है कि उद्योग और श्रम नीति ऐसी बनाई जाए, ताकि यह कंपनियां मध्य प्रदेश आने को मजबूर हो जाएं। इसके साथ ही सीएम ने अदिकारियों से कहा है की प्रदेश में ऐसी व्यवस्था की जाए की कारोबारियों को सिर्फ एक ऑनलाइन रिटर्न भरना पड़े।फिलहाल 16 श्रम कानूनों में 61 रजिस्टर के स्थान पर एक रजिस्टर रखने और 13 रिटर्न के बजाय 2 रिटर्न का प्रवधान किया है।