कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी की वजह से शैक्षणिक सत्र को स्थगित कर दिया गया था। जिसकी वजह से कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों की परिक्षा नहीं हो पाई थी। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने इन छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सत्र 2019-20 में कक्षा 9वी एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम 23 मार्च 2020 को घोषित किए गए हैं | वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए आने वाले समय में 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा में पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाएंगे| विद्यार्थियों को यथास्थिति में कक्षा 9 वीं से कक्षा दसवीं तक तथा कक्षा 11वीं का कक्षा बारहवीं प्रवेश मान्य किया जाए ताकि ताकि अगली कक्षा की तैयारी शुरू हो सके। आदेश के अनुसार विद्यार्थियों के परीक्षा फल प्रगति पत्रक/ अनसूची स्थानांतरण प्रमाण पत्र में वार्षिक परीक्षा परिणाम के समक्ष 'कोविड-19 संक्रमण बचाव के दृष्टिगत अगली कक्षा में प्रोन्नत' पृथक रंग की स्याही से लिखा जाएगा।


Tags

Next Story