कर्मचारियों को झटका, सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त स्थगित

कर्मचारियों को झटका, सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त स्थगित
X

भोपाल l कोरोना आपदा के बीच प्रदेश के साढ़े चार लाख राज्य शासन के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है l प्रदेश सरकार ने कोरोना आपदा के बीच कर्मचारियों को मिलने वाली सातवें वेतनमान की के एरियर की तीसरी किश्त पर रोक लगा दी है l सामान्य प्रशासन विभाग ने अज इस संबध में आदेश जारी किये है l

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है की कोरोना आपदा के नियंत्रण के लिए अतिरिकी वित्तीय संसाधनों को आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मई 2020 में देय तृतीया व अंतिम क़िस्त के भुगतान को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है| लेकिन शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति/सेवा त्याग/मृत्यु की स्थिति में तृतीय व अंतिम क़िस्त का भुगतान तत्काल किया जाएगा l

बता दें की प्रदेश सरकार ने जब सातवां वेतनमान लागू किया था, उस समय 18 महीने का एरियर बकाया था l जिसे तीन वार्षिक किस्तों में देने का निर्णय लिया गया था l जिसमें से दो किस्तों सरकार ने गत दो वर्षों में भुगतान कर दिया है l इसकी अंतिम और तीसरी क़िस्त का भुगतान मई 2020 में किया जाना था l जिसे स्थगित कर दिया गया है l माना जा रहा है की कोरोना आपदा के चलते सरकार फिलहाल यह इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने में समर्थ नहीं है l

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने कर्मचारियों को जब सातवां वेतनमान दिया था, तब 18 माह का एरियर (बकाया भत्ता) तीन किस्तों में देने का निर्णय हुआ था। दो किस्तें दी जा चुकी हैं। तीसरी और अंतिम किस्त का भुगतान मई 2020 में होना तय था। जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी राशि फिलहाल सरकार देने की स्थिति में नहीं है।जिसके चलते सरकार ने फिलहाल तीसरी क़िस्त के भुगतान को स्थगित कर दिया है l सरकार द्वारा महंगाई भत्ते रोके जाने के बाद एरियर स्थगित होना कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका है l







Tags

Next Story