भोपाल: आईपीएस पुलिस अधिकारियों के तबादले

आईपीएस पुलिस अधिकारियों के तबादले
X

भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने सोमवार देर शाम आईपीएस और राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है। जारी सूची में नरेंद्र रावत सहायक पुलिस आयुक्त इंदौर से एसपी खरगोन, करनदीप सिंह इंदौर से बालाघाट बैहर, रश्मि मिश्रा अति. पुलिस उपायुक्त से सहायक पुलिस निरीक्षक भोपाल, प्रवीण भूरिया पुलिस उपायुक्त से एएसपी श्योपुर, विशाल सिंह उपसेनानी 24 वीं वाहिनी जावरा से 15 वीं वाहिनी इंदौर, परवेज अनवर खान उपसेनानी 26 वीं वाहिनी गुनाा से 02 वीं वाहिनी ग्वालियर, मनोहर सिंह बारिया एएसपी खरगौन से उपसेनानी जावरा, डॉ चंचल नागर एएसपी उज्जैन से मैहर, राकेश पंद्रो डीआईजी भोपाल से एएसपी बालाघाट नक्सल, मनोज केवरती उपसेनानी बालाघाट से ग्वालियर शामिल है।

Tags

Next Story