रेडक्रास चिकित्सालय में दो दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर सम्पन्न: जन औषधि दिवस पर सस्ती दवाओं का लाभ मिलने पर मरीजों ने जताया आभार

जन औषधि दिवस पर सस्ती दवाओं का लाभ मिलने पर मरीजों ने जताया आभार
X

भोपाल। रेडक्रास चिकित्सालय, शिवाजी नगर, भोपाल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मरीजों को न केवल निःशुल्क न्यूरोथैरेपी उपचार का लाभ मिला, बल्कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि दिवस पर सस्ती दवाइयों के प्रति जागरूक भी किया गया।

रेडक्रास चिकित्सालय के आयुष केन्द्र में 5 मार्च से 6 मार्च 2025 तक दो दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसका समापन 6 मार्च को हुआ। शिविर समापन अवसर पर म.प्र. रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने उपस्थित जनों को संबोधित किया और शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने दवा रहित उपचार करवाया, जिसमें जॉइंट पेन, कमर दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, कंधे का दर्द, मानसिक विकार, अनिद्रा, डिप्रेशन, पार्किंसन, हार्ट, किडनी, लीवर, अस्थमा, थायराइड, महिलाओं की मासिक संबंधी समस्याएं, गैस, कब्ज, पाइल्स जैसी बीमारियों का परामर्श और इलाज किया गया।

शिविर में इलाज कराने आई कुमारी करिश्मा मालवीय ने बताया कि पिछले 8-9 महीने से उन्हें कमर दर्द की गंभीर समस्या थी, जिससे चलने-फिरने में काफी परेशानी होती थी। इस शिविर में न्यूरोथैरेपी कराने के बाद उन्हें काफी राहत मिली है। इसी तरह अन्य मरीजों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए और रेडक्रास के इस पहल की सराहना की।

शिविर के समापन अवसर पर डॉ. गगन कोल्हे ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति में भारतीय चिकित्सा प्रणाली और होम्योपैथी शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 2047 का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हम स्वच्छता, साक्षरता और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

जन औषधि दिवस पर सस्ती दवाइयों से गरीबों को राहत

6 मार्च को ही रेडक्रास परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि दिवस का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, स्थानीय विधायक श्री भगवान दास सबनानी, रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, जनरल सेक्रेटरी श्री रामेंद्र सिंह, पार्षद ब्रजुला सजान और पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। रेडक्रास चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने बताया कि रेडक्रास द्वारा संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र से हजारों मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन दवाइयों की कीमत बाजार की ब्रांडेड दवाइयों से 50-80% तक कम है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है।

इस मौके पर श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबी को करीब से देखा है, इसीलिए उन्होंने गरीबों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की शुरुआत की। आज देशभर में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जहां 2047 प्रकार की दवाइयां और 300 सर्जिकल उत्पाद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि म.प्र. रेडक्रास द्वारा प्रदेशभर में 6 माह पहले खोले गए जन औषधि केंद्रों से अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की दवाइयों का विक्रय हुआ है, जिससे आमजन को लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये की बचत हुई है। साथ ही 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 20 आदिवासी बहुल क्षेत्रों के 89 विकासखंडों में नए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया जाएगा।

रेडक्रास परिसर में इलाज कराने आए मरीजों से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी चर्चा की और प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से मिलने वाली दवाइयों की गुणवत्ता और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली।

Tags

Next Story