MP 24,25 August Weather Updates: उज्जैन की शिप्रा में बाढ़ जैसे हालात, 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, तस्वीरों जानें क्या हैं हालात

उज्जैन की शिप्रा में बाढ़ जैसे हालात, 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, तस्वीरों जानें क्या हैं हालात
X

MP August 24 Weather Updates: भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश हो रही है, क्योंकि पूरे राज्य में एक मजबूत मौसमी सिस्टम सक्रिय है। मौसम विभाग ने राज्य के 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, अगले 24 घंटों में 4 इंच या उससे अधिक बारिश होने की संभावना है।


Weather at 5 Pm | IMD Bhopal

23 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

शनिवार को ऑरेंज अलर्ट निम्नलिखित 23 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अगले 24 घंटों के भीतर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है: श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट।



इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।



नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट खोले गए

भदभदा, कलियासोत बांध उफान पर भोपाल में शुक्रवार को शुरू हुई बारिश पूरी रात तक जारी रही। रात करीब 8:15 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोला गया और देर रात दूसरा गेट खोला गया। फिलहाल डैम के दो गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही कलियासोत डैम का भी एक गेट खोल दिया गया है, क्योंकि बड़ा तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट पर पहुंच गया है। नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट खोले गए हैं।





Tags

Next Story