शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात: इस खास वजह से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री

इस खास वजह से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री
X

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दोनों बेटों, कुणाल और कार्तिकेय की शादी के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया है। सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी विवाह समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया शिवराज सिंह चौहान ने इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी के आवास पर जाकर भी शादी का निमंत्रण दिया। उन्होंने विपक्षी नेताओं को विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए इसे सामाजिक और राजनीतिक समरसता का प्रतीक बताया है।


दोनों बेटों की शादी की तारीख और स्थान

शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी 2025 को भोपाल में होगी। उनकी मंगेतर रिद्धि जैन, जो बचपन की दोस्त हैं, भोपाल की निवासी हैं। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसीडेंट हैं। कुणाल और रिद्धि की सगाई 23 मई 2024 को भोपाल में ही हुई थी।

वहीं, शिवराज सिंह के छोटे बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 5 और 6 मार्च 2025 को राजस्थान के उदयपुर में होगी। उनकी मंगेतर अमानत बंसल, शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं।

विवाह में शामिल हो सकते हैं बड़े नेता और हस्तियां

इन भव्य विवाह समारोहों में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्षी दलों के बड़े नेता, उद्योगपति और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस खास मौके पर उपस्थित हो सकती हैं।

Next Story