- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
“घर में डंडा, तलवार, और बंदूक रखें हिंदू”: इल्तिजा के बयान पर भड़कीं उषा ठाकुर का पलटवार, कहा “परिवार और मोहल्ले की सुरक्षा करें हिंदू”...
पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा द्वारा हिंदुत्व पर दिया गए हालिया बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने हिंदुत्व को निशाना बनाते हुए कहा कि “हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है। जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है।”
इल्तिजा के इस विवादित बयान के मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने तीखा हमला किया है। इस बयान पर उषा ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “वह न तो हिंदुत्व और न ही श्रीराम के बारे में कुछ जानती हैं। उन्होंने कहा कि इल्तिजा का दिल और दिमाग दोनों ही बीमार हैं और श्रीराम पर ऐसा बयान देना राष्ट्रद्रोह के बराबर है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अब हर हिंदू को अपने घर में एक बड़ा डंडा, दो तलवारें और एक बंदूक रखनी चाहिए ताकि वह अपने परिवार और मोहल्ले की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
ठाकुर ने इल्तिजा के बयान को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में श्रीराम के आदर्शों को सिखाने की आवश्यकता है और लोकतांत्रिक देश में किसी बयान को देने से पहले सत्य को जानना चाहिए।
इल्तिजा को मिला जीतू पटवारी का समर्थन
कांग्रेस ने भी इस मामले पर अपना बयान जारी कर दिाय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेसी सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने रतलाम में मुस्लिम बच्चों की पिटाई मामले की संसद में चर्चा की बात कही थी। पटवारी ने कहा कि कुछ लोग नाबालिगों को भगवान राम का नाम लेने के लिए पीट रहे हैं, जबकि भगवान राम ने कभी किसी को जबरदस्ती उनका नाम लेने के लिए नहीं कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह विचार कहां से आया और इसे बढ़ावा देने में बीजेपी और आरएसएस का हाथ है। पटवारी ने सरकार को इस स्थिति के लिए दोषी ठहराया और कहा कि धर्म का प्रचार करने की मानसिकता में क्रूरता को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
रतलाम के वीडियो पर मचा बवाल
यह पूरा बवाल कुछ दिनों पहले रतलाम से वायरल हुए एक वीडियो की वजह से हुआ जिसमें एक युवक 3 बच्चों को पीट रहा था और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए बोल रहा था। हालांकि यह वीडिया कितना पुराना इसकी पुष्ठि अभी तक नहीं हो पाई है।