- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
22 अप्रैल से शुरू होगा बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन
X
By - स्वदेश डेस्क |16 April 2020 8:21 PM IST
भोपाल। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 21 मार्च से प्रारंभ किया जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन घोषित किया गया था। जिसके कारण मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया गया था।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। इस अवधि का सदुपयोग करने एवं मूल्यांकन कार्य को समय रहते पूर्ण करने के उद्देश्य से शिक्षा मण्डल ने 22 अप्रैल से हाई-स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया हैं। कोरोना आपदा एवं लॉकडाउन के चलते इस वर्ष मूल्यांकन कार्य गृह मूल्यांकन प्रक्रिया से कराया जायेगा।
Next Story