वीरा राणा ही रहेंगी मप्र की मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने दिया 6 माह का एक्स्टेंशन

वीरा राणा ही रहेंगी मप्र की मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने दिया 6  माह का एक्स्टेंशन
X

भोपाल। मप्र की मुख्य सचिव वीरा राणा का 6 माह के लिए सेवा विस्तार कर दिया गया है। केंद्र सरकार के आदेश अनुसार, उन्हें एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक का एक्सटेंशन दिया गया है। अब वे 30 सितंबर 2024 तक तक सीएस के पद पर बनी रहेंगी।

दअसल, वीरा राणा का इसी माह के अंत में 31 मार्च को रिटायरमेंट होना था। लोकसभा चुनाव के चलते मप्र सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के एक दिन पहले इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस आदेश के बाद अब लोकसभा चुनाव वीरा राणा के ही कार्यकाल में संपन्न होगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना भी उनके द्वारा ही कराई गई थी।

वीरा राणा एक्सटेंशन पाने वाली 6वीं आईएएस

वीरा राणा एक्सटेंशन पाने वाली 6वीं मुख्य सचिव हैं। राणा से पहले इकबाल सिंह बैंस को शिवराज सरकार ने 6 -6 माह के दो एक्सटेंशन दिए थे। 30 नवंबर को इकबाल सिंह बैंस के रिटायर होने के बाद वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

Tags

Next Story