निकाय चुनाव : मप्र में थमा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, बुधवार को होगा मतदान

निकाय चुनाव : मप्र में थमा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, बुधवार को होगा मतदान
X

भोपाल। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में रायसेन जिले के आठ निकायों नगर पालिका परिषद रायसेन, नगर पालिका परिषद बेगमगंज, नगर पालिका परिषद मंडीदीप, नगर परिषद सांची, नगर परिषद गैरतगंज, नगर परिषद ओबेदुल्लागंज, नगर परिषद सुल्तानपुर तथा नगर परिषद उदयपुरा में बुधवार, 13 जुलाई को मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। सोमवार को शाम 5.00 बजे इन क्षेत्रों में चुनावी शोरगुल थम गया है।

इन आठ नगरीय निकायों में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलों को मंगलवार, 12 जुलाई को निर्वाचन सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान 13 जुलाई को प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगा। नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण की मतगणना तथा चुनाव परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी तथा द्वितीय चरण की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी।

आठ नगरीय निकायों के 180 वार्डो में पार्षद के निर्वाचन हेतु होगा मतदान

नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद रायसेन के 18 वार्डो में से 17 वार्डो में पार्षद के निर्वाचन हेतु मतदान होगा। इन 17 वार्डो में कुल 38741 मतदाता हैं, जिनमें 19935 पुरूष मतदाता, 18801 महिला मतदाता एवं पॉच अन्य मतदाता शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि रायसेन नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-1 से पार्षद पद हेतु नाम वापसी की अंतिम दिनांक को एक ही अभ्यर्थी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। इसी प्रकार नगर परिषद सांची में 15 वार्डों में से 14 वार्डों में पार्षद के निर्वाचन हेतु मतदान होगा। इन 14 वार्डों में कुल 7077 मतदाता हैं, जिनमें 3608 पुरूष मतदाता, 3467 महिला मतदाता एवं दो अन्य मतदाता शामिल हैं।

Tags

Next Story