"किसानों से नहीं ली जायेगी तुलावटी " कृषि मंत्री का बड़ा फैसला

किसानों से नहीं ली जायेगी तुलावटी  कृषि मंत्री का बड़ा फैसला
X

भोपाल। प्रदेश में कैबिनेट का गठन होते ही सभी मंत्रीयों ने अपने विभागों जिम्मेदारी संभालने के बाद एक्शन मोड में कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कृषिमंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में बैठक ली। उन्होंने बड़ा फैसला लते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि रबी फसल की खरीदी में किसानों से तुलावटी ना ली जाए।

दरअसल, कुछ समय पहले विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने उपज मंडियों में किसानों से वसूली जाने वाली तुलावटी की शिकायत की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने आज तुलावटी ना वसूलने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कहा की तुलावटी की राशि के खर्चा प्रदेश सरकार वाहन करेगी।मंत्री पटेल ने कहा कि रबी उपार्जन के अंतर्गत मण्डी से पर्ची कटवाकर किसान सीधे अपनी उपज व्यापारियों को बेच सकेंगे। किसानों से तुलावटी का पैसा नहीं लिया जायेगा। साथ ही अधिकारीयों को निर्देश दिए की किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हों इसका ध्यान रखा जाए।


Tags

Next Story