- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र: अनुपूरक बजट ला सकती है मोहन सरकार, नए विधायक लेंगे शपथ
MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र
MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र : मध्यप्रदेश। इस बात विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिन का होगा। शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस बार सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। शीतकालीन सत्र में नए विधायक शपथ लेंगे।
पांच दिन के शीतकालीन सत्र में सरकार महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार, अनुपूरक बजट के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से जानकारी मांगी है। शीतकालीन सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
16 - 20 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र :
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में नए विधायक शपथ लेंगे। इन विधायकों में छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह उप चुनाव जीते थे। वे शीतकालीन सत्र में शपथ लेंगे। बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद परिणाम 23 नवंबर को घोषित हो जाएंगे। ऐसे में बुधनी और विजयपुर से जीतने वाले विधायक भी शपथ लेंगे।