मंत्रियों के बीच नहीं हो पाया विभागों का बंटवारा, कैबिनेट की बैठक टली

मंत्रियों के बीच नहीं हो पाया विभागों का बंटवारा, कैबिनेट की बैठक टली
X

भोपाल। प्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुए करीब 9 दिन हो गए लेकिन अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। मुख़्यमंत्री चौहान ने कल संकेत दिए थे की आज गुरूवार शाम तक विभागों का बंटवारा हो जायेगा। लेकिन अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसी बीच गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को भी निरस्त कर दिया गया है। सीएम ने कहा था की कैबिनेट की बैठक से पहले विभागों का बंटवारा हो जायेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने पहले आज सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। लेकिन इसका समय बदलकर शाम 5 बजे कर दिया गया था। अब मिल रही सूचना के अनुसार विभागों के बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक को भी निरस्त कर दिया गया है।बता दें की इससे पहले मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 1 दिन के वर्कआउट के बाद व जल्द विभाग का बंटवारा करेंगे।एक तरफ जहां प्रदेश में विभाग वितरण को लेकर खींचतान के हालात हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के बयान के बावजूद विभाग के बटवारा ना होना भी काफी कुछ संकेत कर रहा है।




Tags

Next Story