चुनौती स्वीकार करना हमारा स्वाभाव : राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया
ग्वालियर। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और सिंधिया समर्थक भाजपा नेता ओपीएस भदौरिया ने कहा की चुनौती स्वीकार करना हमारे स्वाभाव में है।राज्यमंत्री बनने के बाद वह आज पहली बार ग्वालियर आये। उन्होंने थीम रोड स्थित सिंधिया राजवंश की छत्री पर पहुंचकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं दिवंगत महराज माधव राव सिंधिया की छत्रियों पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा की जिन राजमाता साहब और बड़े महाराज साहब के सामने हमने जो प्रेरणा और संकल्प हमने लिया था। उसी संकल्प और प्रेरणा से हम राजनीति में आये है। उपचुनावों को वह कितनी चुनौती समझते है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की चुनौती स्वीकार करना हमारे स्वभाव में हैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ जनता एकबार फिर हमको समर्थन देगी।ग्वालियर प्रवास के दौरान राज्यमंत्री भदौरिया ने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया जा रहा है।
शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से विभागों का बंटवारा में हो रही देरी के सवाल पर मंत्री भदौरिया ने कहा की ये वरिष्ठ नेतृत्व का मामला है। उम्मीद जताते हुए कहा की एक दो दिन में निर्णय हो जायेगा। बता दें की ओपीएस भदौरिया भिंड की मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस विधायक थे। वह कमलनाथ सरकार से खिन्न होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया केसाथ भाजपा में शामिल हो गए है। जिसके बाद उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है।