ग्वालियर जिले के 106 होनहार बच्चों को आईसीई स्कूटी के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए मिलेंगे

ग्वालियर जिले के 106 होनहार बच्चों को आईसीई स्कूटी के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए मिलेंगे
X
23 अगस्त को जिला स्तर पर होगा कार्यक्रम में ग्वालियर जिले के हायर सेकेंड्री के 106 होनहार विद्यार्थियों को आईसीई स्कूटी और ई-स्कूटी दी जायेगी |

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले में हायर सेकेंड्री के 106 होनहार विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी यह है कि उन्हें अब आईसीई स्कूटी (मोटरराईज्ड) के लिए 90 हजार और ई-स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए मिलने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों के लिए स्कूटी योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत किसी एक स्कूल में हायर सेकेंड्री में सर्वोच्च अंक लाकर प्रथम स्थान आने पर यह स्कूटी उसे प्राप्त होगी। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के उप-सचिव प्रमोद सिंह ने जारी किए हैं।प्रदेश में संचालित शा. हायर सेकेंड्री स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क ई-स्कूटी/आईसीईस्कूटी प्रदान किए जाने हेतु शासन ने आदेश जारी किए हैं। यह स्कूटी उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी जिन्होंने अपने स्कूल में हायर सेकेंड्री की परीक्षा में टॉप किया हो। विद्यार्थियों को जो राशी प्रदान की जाएगी उसमें वाहन की कीमत, उसका रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, दो हेलमेट और ऐसेसरीज शामिल होगी। विद्याथी को शोरूम पर जाकर वाहन का कोटेशन तैयार करवाना होगा। इसके बाद इस कोटेशन को स्कूल प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाना होगा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह राशि विद्यार्थी के बैंक खाते में पहुंंचाई जाएगी। यदि विद्यार्थी का बैंक खाता नहीं है तो वह अपने माता-पिता के खाते में राशि स्थानांतरित करवा सकता है। यह संपूर्ण कार्यवाही 15 अगस्त तक पूरी करना है। इसके बाद 23 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी खरीदने के लिए राशि बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों के माता-पिता से वचन पत्र लिया जाएगा कि वह इस राशि का उपयोग अन्य किसी कार्य में नहीं करेंगे।


जिलाधीश की अध्यक्षता में होगा कमेटी का गठन:-

उक्त योजना के लिए जिलाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें सदस्य के रूप में जिला पुलिस अधिक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी और सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। यह समिति 20 अगस्त तक अपनी कार्यवाही पूर्ण करेगी।

इस प्रकार मिलेगी स्कूटी:-

जानकारी के अनुसार लडक़ों के स्कूल में एक होनहार लडक़े तो लड़कियों के स्कूल में एक होनहार लडक़ी को स्कूटी मिलेगी। अगर स्कूल में लडक़े-लड़कियां दोनो पढ़ते हैं तो एक लडक़े और एक लडक़ी यह स्कूटी मिलेगी।

इनका कहना है:-

स्कूटी के लिए ग्वालियर जिले से 106 बच्चों का चयन किया गया है। स्कूटी का चयन विद्यार्थी ही करेंगे। 23 अगस्त तक वाहनों का वितरण हो जाएगा। इस योजना से बच्चों में और अच्छा पढऩे की भावना पैदा होगी।

अजय कटियार

जिला शिक्षा अधिकारी

Tags

Next Story