ग्वालियर में पिछले साल से 115 मि.मी. कम हुई बारिश
ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर में इस बार मानसून प्रारंभ से ही कमजोर है। इसके चलते शहर में अब तक 181.9 मिली मीटर ही बारिश हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 115.2 मिली मीटर कम है। पिछले साल 25 जुलाई तक शहर में 297.1 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।शनिवार को सुबह से दोपहर तक आंशिक बादल होने से तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे के बाद बादल घने होने के साथ ही शहर में कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं-कहीं पांच से दस मिनट तक सिर्फ बूंदाबांदी हुई। इस दौरान उपनगर मुरार में तेज बारिश होने से 7.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि अगले दो दिनों तक इसी प्रकार छुटपुट बारिश होगी, लेकिन ग्वालियर-चम्बल से लगे उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में बने ऊपरी हवाओं के चक्रवात के प्रभाव से 28 जुलाई या इसके बाद अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूतनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 80 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से मात्र 01 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 85 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है।