एनसीसी अफसर प्रशिक्षण अकादमी ग्वालियर में 117 प्रशिक्षार्थीयों ने विभिन्न राज्यों की दिखाई संस्कृति
ग्वालियर| नेशनल कैडेट कॉर्प, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर में सीनियर विंग प्री-कमीशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है| जिसमें देश के 17 निदेशालयों से 128 सीनियर विंग की केयर टेकर ऑफिसर को ट्रेनिंग दी जा रही है| जिसमें 07 नेवल विंग की तथा 08 एयर विंग की केयर टेकर ऑफिसर भी शामिल थी । वर्तमान में अकादमी में 117 ट्रेनीस प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दोनों कंपनियों के बीच इंटर कंपनी ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे ट्रेनीस बल और शौर्य का प्रदर्शन किया| एकता परिचय देते हुए 117 प्रशिक्षार्थी परेड की |
ओटीए में राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम-
राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओटीए के कमांडेंट, ब्रिगेडियर विनय मोहन शर्मा थे। राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम की संध्या का प्रारंभ एक विशेष राज्य की भौगोलिक, ऐतिहासिक, आर्थिक, सांस्कृतिक स्वरूपों को नृत्य,गायन आदि से प्रदर्शित किया| इस कार्यक्रम की संध्या के शीर्षक के रूप में अहिल्याबाई कंपनी ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) तथा दुर्गावती कंपनी ने तमिलनाडू, अंडमान निकोबार का चयन किया गया। देश के कोने-कोने से आईं ट्रेनीस की दोनों कंपनियों ने दोनों निदेशालयों की सम्पन्न संस्कृति को मनोरंजक तथा शैक्षणिक माध्यम से प्रस्तुत करके मंच को जीवंत कर दिया।
दीक्षांत परेड 12 अगस्त को-
ओटीए के प्री-कमीशन कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 117 प्रशिक्षार्थी 12 अगस्त 2023 को होने वाली दीक्षांत परेड का हिस्सा बनेंगे। इस परेड का महत्व और भी बढ़ जाता है जब सेना के वाइस एडमिरल आरती सरीन, विशिष्ट सेवा मेडल, महानिदेशक, चिकित्सा सेवा (नौ सेना) इस दीक्षांत परेड की समीक्षा करेंगी।