14 दिन में कोरोना से मौतों का अर्धशतक, 24 घंटे में 12 ने तोड़ा दम
ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू रफ्तार से फैल रहा है। इसी के चलते सोमवार को फिर से एक दिन में एक साथ रिकार्ड तोड 12 मौतें हुईं। इधर सितम्बर माह की बात करें तो पिछले 14 दिनों में संक्रमण से 50 मौते हो चुकी हैं। मरने वाले संक्रमितों में 9 ग्वालियर के, 2 मुरैना तथा 1 भिंड का है। यह पहला मौका है जब 24 घंटे में ग्वालियर में आठ संक्रमितों की मौत हुई हो। तारागंज निवासी 40 वर्षीय परवीन को 13 सितंबर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दाल बाजार निवासी 69 वर्षीय देवेंद्र नाथ भार्गव और श्रीराम पैलेस निवासी 70 वर्षीय अरुण सिंह को 12 सितंबर को कोरोना होने के चलते सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सोमवार को मौत हो गई। इसी तरह माधौगंज निवासी 60 वर्षीय रूपचंद्र खत्री और 38 वर्षीय घनश्याम को 13 सितंबर को कोरोना होने के चलते सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था।
जिनकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा ग्वालियर निवासी 62वर्षीय प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, विनय नगर सेक्टर चार निवासी ओमप्रकाश बंसल, एकता कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय लक्ष्मण राव सालुंके, सरस्वती नगर निवासी नरेन्द्र बंसल 69 की भी संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इधर मुरैना निवासी 40 वर्षीय सुषमा देवी व केशव कॉलोनी मुरैना निवासी 80 वर्षीय रमेश चंद्र शर्मा सहित भिण्ड निवासी 60 वर्षीय ऊदल ने भी सुपर स्पेशलिटी में दम तोडा। उधर कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो मार्च से लेकर अब तक यह पहला मौका है कि जब ग्वालियर के एक दिन में आठ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। इन आठ मृतकों को मिलाकर कोरोना अब तक मरने वालों की संख्या 127 पहुंच गई है।