ग्वालियर मेले में 28 में से 13 फिट और 15 झूले अनफिट निकले, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मेला सचिव को सौंपी रिपोर्ट
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने झूलों का निरिक्षण किया जिसमें 28 में से 13 फिट और 15 झूले अनफिट निकले। इसकी रिपोर्ट मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव को सौंप दी है। साथ ही मौके पर झूला व्यापारियों से शपथ पत्र भी भरवाए कि उन्होंने अपने झूलों को दुरूस्त कर दिया है। इसके बाद 13 झूले सायं 3:30 बजे शुरू हो गए। शेष झूले दुरूस्त होने के बाद ही शुरू होंगे। वहीं दूसरी ओर मेले में हुए गंभीर हादसे को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को मेला प्राधिकरण में एक खानापूर्ति की बैठक आयोजित की और गाजर का हलवा खाकर कुछ ही मिनटों में बैठक को समाप्त कर दिया। इसके बाद सभी अपने वाहनों में बैठकर चलते बने। इस दौरान एक भी वरिष्ठ अधिकारी नाव वाले झूले पर हुई घटना को लेकर मौका मुआयना करने तक नहीं गया। प्रशासनिक अधिकारियों के इस रवैए को देखकर लगता है कि वह मेला में हुई घटना को लेकर कितने संजीदा हैं।
उल्लेखनीय है कि गत रविवार के दिन मुरार बंशीपुरा निवासी 32 वर्षीय रिहाना खाना धक्का लगने से नाव वाले झूले से गिर गईं। इसके बाद मेले के सभी झूलों को बंद कर दिया गया। सोमवार और मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी झूलों का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान अधिकारियों को कई झूलों में काफी कमियां मिली जिसमें कई झूलों की कुंदियां ही नहीं लग रही थी। कई झूलों में लगे लोहे के सरिए ढीले मिले। कई झूलों के नटबुल्ट ढीले थे। झूलों की यह स्थिति देख अधिकारियों ने कहा कि जो झूले अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं हैं उनमें ताले डाल दो। जब तक यह झूले पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो जाए इन्हें चलाया नही जाएं। वहीं नाव के झूले में लगे चिंदीनुमा सीट बेल्ट से अधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आए और अच्छी गुणवत्ता का बेल्ट लगाने के लिए कहा। इसके बाद चिंदीनुमा बेल्टों को हटाकर कुछ ठीक गुणवत्ता के बेल्ट लगवाए गए। जो झूले फिट थे उन्हें मेला सचिव ने चालू करवा दिया।
मेले में आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए: संभाग आयुक्त
ग्वालियर व्यापार मेले में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मिलें। इसके साथ ही देश भर से आए व्यापारियों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। इसके लिए मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर मेले को सुचारू रूप से संचालित करें। यह बात संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने मंगलवार को ग्वालियर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कही। साथ ही मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण के अधिकारी निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर रखें। मेले का कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ आपस में निरंतर संवाद करते रहें। मेले की साफ-सफाई और स्ट्रीट लाईट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। झूला सेक्टर में निरंतर जांच की जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित न हो। मेले की पार्किंग में अधिक राशि लेने की शिकायत के संबंध में संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी नियमित रूप से मेले का भ्रमण करें और मेले के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यह सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, एडीएम टी एन सिंह, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव उपस्थित थे।
मेला सचिव ने दिए चार लाख रुपए:-
मेला प्राधिकरण सचिव निरंजन श्रीवास्तव ने बैठक में मेला प्राधिकरण की ओर से पुलिस वेलफेयर के लिए 2 लाख रुपए का चैक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तथा फायर सुविधा के लिए नगर निगम आयुक्त को 2 लाख रुपए का चैक प्रदान किया।
मेले में शेष दुकानों के आवंटन के लिए ई-निविदा जारी:-
ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा व्यापार मेला आयोजन वर्ष 2023-24 में शेष बची दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा में प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर ही दुकानें आवंटित की जाएंगी। मेला सचिव ने बताया कि दुकानों के लिए ऑनलाइन निविदा जमा करने की अंतिम तारीख 3 फरवरी दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। निविदाएं 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे खोली जाएंगी। दुकानों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मेला प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
इनका कहना है:-
‘प्रशासन इस घटना को लेकर बेहद ही संजीदा है। हमने झूले वालों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने झूलों पर ऐसे बोर्ड लगाए जिसमें लिखा हो कि किसे झूले में बैठना है और किसे नहीं। झूले वालों को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। जो महिला झूले से गिरी है उसकी भी मदद की जाएगी।’
अक्षय कुमार सिंह
जिलाधीश
‘हमारे द्वारा 28 झूलों की जांच की गई जिसमें 13 फिट और 15 अनफिट निकले हैं। हमने झूलों की रिपोर्ट मेला सचिव को सौंप दी है। अब आगे की कार्रवाई उन्हें ही करनी है। ’
व्ही.के. दीक्षित
एसडीओ
पीडब्ल्यूडी
‘जो झूले फिट थे उन्हें शुरू करवा दिया गया है। शेष झूले बुधवार तक फिट होने की उम्मीद है। इसके बाद उन्हें शुरू करवा दिया जाएगा।’
निरंजन श्रीवास्तव
सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण