ग्वालियर-झाँसी हाईवे पर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 14 लोग घायल, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
ग्वालियर। ग्वालियर-झाँसी हाईवे पर आंतरी के पास ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह लोग घाटीगांव के रहने वाले थे जोकि जंगल से जड़ी बूटी लेने के लिए गए थे। जंगल से लौटते समय ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें सवार 14 लोग घायल हो गये। सभी को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई गई है।
ट्रेक्टर में सवार यह लोग हुए घायल -
भूरोबाई, सुनीता बाई, अमन आदिवासी, रामबेटी, हल्को बाई, भूरी आदिवासी, टिंकू आदिवासी, अरुण आदिवासी, बनवारी आदरिवासी, सिरनाम आदिवासी, मुकेश आदिवासी, किरण आदिवासी, राजकुमारी आदिवासी, रामदुलारी आदिवासी इस हादसे में घायल हो गए। मुकेश आदिवासी और सिरनाम आदिवासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पहुंचाया अस्पताल -
आंतरी थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने बताया कि घाटीगांव के रहने वाले 14 लोग जंगल से जड़ीबूटी लेने के लिए निकले थे। यह लोग ट्रैक्टर ट्राली से गए थे। जंगल से जड़ी बूटी लेकर वापस आ रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली माखन पुत्र रघुवर आदिवासी निवासी राई का पुरा, घाटीगांव चला रहा था। ट्राली में लोग बैठे हुए थे। जैसे ही यह लोग आंतरी पहुंचे तो अचानक सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए। यहां से गुजर रहे लोग मदद के लिए रुके। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास रहने वाले लोगों की मदद से घायलाें को अस्पताल पहुंचाया। जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है।