15 ग्वालियर विधानसभा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 9 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

15 ग्वालियर विधानसभा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए 9  अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
X
विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत 12 अगस्त से होगी| जिसके लिए 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं|

ग्वालियर | उपनगर ग्वालियर में 15-ग्वालियर विधानसभा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में बैठक ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्वालियर विधानसभा का विधायक कप कबड्डी (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 अगस्त 2023 तक होमगार्ड ग्राउण्ड बहोडापुर पर आयोजित किया जावेगा।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोतिगता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों को 31000 हजार रुपए, 21000 हजार रुपए, 11000 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार एवं विधायक कप ट्रोफी दी जायेगी। विधायक कप प्रतियोगिता में केवल ग्वालियर विधानसभा 15 वार्ड के ही खिलाड़ी भाग ले सकगें। विधायक कप के पंजीयन शुरू हो चुके है जोकि 9 अगस्त तक कर सकते हैं, जिसका पंजीयन निःशुल्क रहेगा। फार्म विभिन्न स्थानों से प्राप्त कर 38 नंबर कार्यालय पर जमा किए जाएगें।

बैठक में ग्वालियर विधानसभा 15 के समस्त मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, मनमोहन पाठक, प्रयाग तोमर, योगेन्द्र तोमर, आकाश श्रीवास्तव, जनभागीदारी के अध्यक्ष रामअवतार सिंह बैश, जिला अध्यक्ष कॉर्पोरेशन एरिया कबड्डी संघ ग्वालियर शिववीर सिंह भदौरिया, खेल अधिकारी त्रिलोक चाहर खेल और युवा कल्याण विभाग से कुँवर राज कटारे उपस्थित रहे।

Tags

Next Story