ग्वालियर में दूसरी बार एक दिन में 150 से ज्यादा निकले संक्रमित, देखें लिस्ट

ग्वालियर में दूसरी बार एक दिन में 150 से ज्यादा निकले संक्रमित, देखें लिस्ट
X

ग्वालियर। जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही शहर में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ा है। इस माह के शुरूआती 15 दिनों में अब तक 1000 से अधिक मरीज मिले है। माह के शुरूआती दिनों में 50 से अधिक मरीज रोजाना मिल रहे थे, अब पिछले पांच दिनों से यह आंकड़ा प्रतिदिन 100 को पार कर रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सात दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। आज लॉकडाउन के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले है। आज जीआरएमसी द्वारा ट्रूनेट मशीन द्वारा जांच में 5 सहित 162 संक्रमित ( खबर लिखने तक ) मिले। आज 50 कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई।

शहर में संक्रमितों की रफ़्तार बढ़ने के साथ ही राहत की बात यह है कि जितनी तेजी से मरीज बढ़े उतनी तेजी से मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। पिछले सात दिन में 350 से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। जिसने प्रशासन एवं शहरवासियों की चिंता को कुछ हद तक कम कर दिया है।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित -

01 गदाईपुरा हजीरा

01 विद्या विहार कॉलोनी थाटीपुर

01 नदी संतर मुरार

02 सीपी कॉलोनी

03 निबुआ पुरा

03 पिंटू पार्क

01 नगर निगम कॉलोनी

09 मुरार

01 थाटीपुर

01 काशीपुरा

01 आनंदनगर

01 सदर बाजार

01 आजाद नगर

03 गोले कंदीर

04 खेड़ापति

08 ढोली बुआ का पूल

01 शिंदे की छावनी

01 सखी विहार

01 हेमसिंह की पुलिया

01 थाना माधौगंज

01 श्रीकृष्ण कॉलोनी

02 गुड़गुड़ी का नाका

02 मामा का बाजार

01 माधौगंज

01 करवारी कॉलोनी

05 नाका चंद्रवदनी

05 सिंधी कॉलोनी

01 घासमंडी

01 मोहनपुर

05 गौसपुरा नं 1

03 चारशहर का नाका

03 राजा मंडी

01 बहोड़ापुर

01 लखेरा गली

03 करौली माता मंदिर

01 लोहा मंडी

01 डोंगरपुर

01 लाइन नं 2 बिरला नगर

02 मरीमाता महलगांव

02 हुरावली

01 हस्तिनापुर

02 जवाहर कॉलोनी

01 सिंधु कॉम्प्लेक्स सिल्वर स्टेट

01 कैंपस ग्वालियर

01 आदर्श कॉलोनी तेली की बगिया

02 आदित्यपुरम

02 शताब्दीपुरम

01 पारसविहार

01 सिटी सेंटर

02 ईदगाह जीवाजी गंज

01 सिकंदर कंपू

02 कदम साहब का बाड़ा

02 झूलेलाल कॉलोनी तारागंज

02 कोटेश्वर कॉलोनी

01 मेजर कॉलोनी वार्ड 15

01 शिंदे कि छावनी वार्ड 2

01 रसूला बाग वार्ड 12

01 जोशिया मोहल्ला वार्ड 6

04 आनंदनगर वार्ड 17

03 बिरला नगर

01 बिरला नगर लाइन नं 10 वार्ड 12

01 रेशम मिल पुरानी लाइन

02 कांचमिल वार्ड 17

03 न्यू साकेत नगर

01 रेलवे कॉलोनी वार्ड 31

02 गदाईपुरा राठौर चौक

01 आउखाना घासमंडी

01 लाइन नं 1

01 तिकोनिया मुरार

01 पटेल पेट्रोल पंप

01 कवि नगर भिंड रोड

01 कुञ्ज विहार

01 कृष्णा नगर

01 दर्पण कॉलोनी

01 हजीरा

01 एमएलए कॉलोनी भांडेर ( ग्वालियर में हुई जाँच )

01 भगवती कॉलोनी

01 फलका बाजार

01 सरस्वती विहार गोविंदपुरी

01 प्रीतम विहार पिंटू पार्क

01 जती की लाइन

02 सेकण्ड बटालियन

06 सनातन धर्म मंदिर




Tags

Next Story