ग्वालियर में कब्रिस्तान के पास मिला 200 साल पुराना शिवलिंग, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
ग्वालियर। ग्वालियर में कब्रिस्तान के पास खुदाई में एक शिवलिंग मिला है। जोकि तक़रीबन 200 साल पुराना बताया जा रहा है। भगवान शिव के प्रकट होने के साथ ही क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई और भक्त शिवलिंग की पूजा करने लगे।
जानकारी के अनुसार, सागरताल के सामने स्थित कब्रिस्तान के समीप कुछ लोग खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक को जमीन में कुछ दबे होने का एहसास हुआ। उन्होंने जब धीरे-धीरे मिटटी हटाई तो शिवलिंग नजर आया। और उसके बाद शिवलिंग को बाहर निकाला गया।इस घटना की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों तक पहुंची यहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे हो गए और पूजा अर्चना करने लगे।
दावा किया जा रहा है की ये शिवलिंग करीब 200 वर्ष पुराना है जोकि मुगलों के आक्रमण के समय गायब हो गया था। अब युवकों के प्रयास से सामने आया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जहां पर यह शिवलिंग मिला है वहां पर मंदिर का निर्माण किया जाए। वहीँ इस मामले में प्रशासन और पुरातत्व विभाग का कहना है की जांच की जा रही है, शिवलिंग कितना पुराना है। फिलहाल नहीं बता सकते।