ग्वालियर से गुजर रहीं 22 स्पेशल ट्रेनें, अधिकांश में एक महीने तक वेटिंग

ग्वालियर से गुजर रहीं 22 स्पेशल ट्रेनें, अधिकांश में एक महीने तक वेटिंग
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संकटकाल में धीरे-धीरे फिर से लंबी दूरी की ट्रेनें पटरी पर दौडऩे लगी हैं। हालांकि स्थिति सामान्य होने में कुछ महीने का समय और लग सकता है। फिलहाल ग्वालियर स्टेशन से वर्तमान में 22 स्पेशल ट्रेनें गुजर रही हैं। लॉकडाउन के पहले 120 ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरती थीं। वर्तमान में दौड़ रहीं ट्रेनों में से 3 से 4 ट्रेनें अलग-अलग दिन चल रही हैं। यही वजह है कि लंबी दूरी तय करने वाली अधिकांश ट्रेनों में एक-एक महीने तक वेटिंग है। यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। खासकर दीपावली, छठ पर्व के चलते सीटें फुल हैं। रेलवे ने कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी है। ऐसे में यात्री विवश होकर यात्रा को टाल रहे हैं या बसों से अथवा किराए पर टैक्सी लेकर यात्रा कर रहे हैं।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक त्यौहारी सीजन में रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाया, उनमें एसी श्रेणी के कोच सबसे पहले फुल हो रहे हैं। इसके कारण लगातार स्लीपर का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। रेलवे के आरक्षण स्टेटस के अनुसार लगातार स्पेशल ट्रेनों से आवा-जाही बढ़ती जा रही है। इसलिए पीक सीजन जैसा अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों का टिकट कंफर्म हो सके।

Tags

Next Story