ग्वालियर मेले में 28 में से 26 झूले शुरू हुए, नाव और पालकी झूले में बेल्ट की जगह लगवाए लॉक बेल्ट
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में बुधवार की सुबह पीडब्ल्यूडी और प्रशासनिक अधिकारी एक बार फिर से झूलों की जांच करने के लिए पहुंचे। इस दौरान 28 में 26 झूले शुरू हो गए हैं। जिस नाव वाले झूले से महिला गिरी थी उसमें और पालकी वाले झूले में सादा बेल्ट की जगह लॉक बेल्ट लगवा दिए हैं जिससे झूले में बैठने वाले सैलानी सुरक्षित रह सकें। वहीं शेष 2 झूलों की जांच गुरुवार को होगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को रिहाना खान धक्का लगने से नाव वाले झूले से गिर गईं थी इसके बाद सभी अनफिट झूलों को बंद कर दिया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी और प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को इन सभी झूलों की जांच शुरू की और सभी अनफिट झूलों को फिट करवाया। जांच का यह सिलसिला बुधवार को भी चला। जांच में जो 2 झूले अनफिट निकले हैं उनकी जांच गुरुवार को होगी। इसके बाद इन झूलों को शुरू कर दिया जाएगा। झूलों के शुरू होने से मेले में एक बार फिर से रौनक लौट आई है।
‘28 में से 26 झूले शुरू हो गए हैं। 2 झूलों की जांच गुरुवार को होगी। नाव और पालकी वाले झूले में मजबूत लॉक बेल्ट लगवा दिए हैं। ’
व्ही.के. दीक्षित
एसडीओ
पीडब्ल्यूडी