ग्वालियर में वंदे भारत, गतिमान, झेलम सहित 27 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

ग्वालियर में वंदे भारत, गतिमान, झेलम सहित 27 ट्रेनें रद्द,  यात्री परेशान
X
प्रतिदिन घटी लगभग पांच लाख रुपए की आय

ग्वालियर। दिल्ली व भोपाल की ओर जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो गई है। पर्याप्त रेल सेवाओं के अभाव में घटे यात्री भार से रेलवे स्टेशन की यात्री भाड़ा आय गिरकर आधी रह गई है। रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली 27 ट्रेनों के रद्द होने से रेलवे स्टेशन पर यात्री भाड़ा आय में प्रति दिन लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।

दरअसल रेलवे की ओर से मथुरा रेलवे स्टेशन यार्ड में री-मॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। कार्य की सुगमता को लेकर मथुरा रेलवे स्टेशन, दिल्ली व आगे जाने वाली काफी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने वाली प्रमुख 27 ट्रेन (7 अप व 7 डाउन) शामिल हैं। जिनमें क्षेत्र के सर्वाधिक यात्री सफर करते हैं। साथ ही यात्री भाड़ा आय का बड़ा माध्यम हैं। हालांकि मथुरा में कार्य पूरा होने पर 6 फरवरी से सभी ट्रेनों का संचालन व ठहराव पूर्ववत होने की संभावना है।

झांसी से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द

  • -जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • -झेलम एक्सप्रेस
  • -गतिमान एक्सप्रेस
  • -ताज एक्सप्रेस
  • -दादर अमृतसर एक्सप्रेस
  • -दूरंतो एक्सप्रेस
  • -सचखंड एक्सप्रेस
  • -केरला एक्सप्रेस
  • -कोंगू एक्सप्रेस
  • -वंदे भारत
  • -स्वर्ण जयंती
  • -संपर्कक्रांति
  • -छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

नई दिल्ली से आने वाली ये ट्रेने रही रद्द

  • -पातालकोट एक्सप्रेस
  • -झेलम एक्सप्रेस
  • -वंदे भारत एक्सप्रेस
  • -महाकौशल एक्सप्रेस
  • -दूंरतो एक्सप्रेस
  • -गोंडवाना एक्सप्रेस
  • -हिमसागर एक्सप्रेस
  • -निजामुद्दीन-जबलपुर
  • -मिलेनियम एक्सप्रेस
  • -छत्तीसगढ़़ एक्सप्रेस
  • -गतिमान एक्सप्रेस
  • -यशवंतपुुर संपर्क क्रंाति
  • -ताज एक्सप्रेस
  • -समता एक्सप्रेस

ये ट्रेने आई घंटो की देरी से

मंगलवार को नई दिल्ली से आने वाली मंगला एक्सप्रेस 8 घंटे 1 मिनट, आगरा झांसी एक्सप्रेस 1 घंटे 34 मिनट, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 27 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 5 घंटे 17 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 6 घंटे 56 मिनट की देरी से आई। झांसी से पंंजाब मेल 5 घंटे 6 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 58 मिनट की देरी से आई।

Tags

Next Story